
ईडीसी एवं डाक मतपत्र से मतदान करने का दिया गया प्रशिक्षण
कुमार अभय की रिपोर्टसमाहरणालय सभागार में शनिवार को ईडीसी व डाक मतपत्र का प्रशिक्षण दिया गया. अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने की. डीईओ सह डीसी श्रीमती जाधव ने कहा : डाक मतपत्र एवं पीडबल्यूडी कोषांग महत्वपूर्ण है. इसमें ईडीसी एवं डाक मतपत्र के माध्यम से दिव्यांग व 85 प्लस मतदाताओं को मतदान कराना है. इस दौरान कई प्रपत्रों को भरना होता है, सभी प्रपत्रों की अलग-अलग भूमिका होती है. जरूरी है कि डाक मतपत्र संबंधित सभी बारिकियों को कर्मी व पदाधिकारी समझें.
ऑनलाइन माध्यम से डाक मतपत्र के मास्टर ट्रेनर मृत्यूंजय कुमार ने ईडीसी व डाक मतपत्र से संबंधित जानकारी दी. मास्टर ट्रेनर मृत्युंजय कुमार ने बताया : अनिवार्य सेवाओं में तैनात व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए चुनावी कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) व डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान होगा. सर्विस वोटिंग की सुविधा चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों, सेना या पैरा मिलिट्री से जुड़े जवानों को मिलती है. साथ ही बिजली,पानी,रोडवेज,रेलवे,डेयरी,फायर फाइटर,चिकित्सा शिक्षा विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को इसमें शामिल किया गया है. संबंधित विभागों की ओर से उपलब्ध कराए गए ऐसे कर्मचारियों की सूची के आधार पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा फॉर्म 12 डी जारी किया जायेगा. ईडीसी-बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की सुविधा फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जायेगी.
मास्टर ट्रेनर ने इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, मतपत्र के पूर्व एवं मतपत्र के साथ दिए जाने वाले प्रपत्र (फार्म 12,12 ए,12 बी,12 डी, एवं 13ए,13 बी, 13सी एवं 13 डी, फार्म 12 डी) की जानकारी दी. सेवा मतदाताओं को ईटीपीबीएमएस के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया, पोस्ट बैलेट के लिए अलग से स्ट्रांग रूम को चिन्हित करने विभिन्न इंवेलप के रंग व इस्तेमाल के बारे में बताया. इससे पहले नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर व सहयोगी पदाधिकारी पीयूष ने निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराये गए रजिस्टर, फार्म 12 घ व पावति रसीद के संबंध में बताया.
शेजवलकर ने कहा : सभी बीएलओ मतपत्र का इस्तेमाल कर मतदान करने वाले मतदाताओं (दिव्यांग एवं 85 प्लस) का सर्वे कर फार्म 12 घ प्राप्त करेंगे. उन्हें पावति रशिद भी देंगे. सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका, बीएलओ पर्यवेक्षक को रजिस्टर उपलब्ध कराया गया. उन्हें बीएलओ के साथ बैठक कर उन्हें रजिस्टर देने व सर्वे कर उसमें समस्त जानकारी भरकर पुनः उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, डाक मतपत्र एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग के वरीय पदाधिकारी मुमताज अंसारी, समेत सभी प्रखंड के सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, बीएलओ पर्यवेक्षक सहयोगी पदाधिकारी डाक मतपत्र व पीडब्ल्यूडी कोषांग एनएस कुजूर, प्रदीप कुमार, परशेट्टी भार्गवी, सत्यबाला सिन्हा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे.