व्यंग्य : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में आध्यात्मिक है माहौल

मतदाता प्रत्याशी का नाम लेकर काट रहे हैं पाप

रेवई जी कहिन

जन्म सत्य है और मृत्यु भी सत्य है. जन्म व मृत्यु के बीच का काल जीवन होता है. जीवन है तो काम है, क्रोध है, पाप है, चोरी है, नेतागिरी है, आध्यात्म है…बहुत कुछ है. नेताजी का कसम खाकर बोल रहे हैं नेतागिरी जीवन का सबसे बड़ा पुण्य प्रताप वाला कर्म है. इतना पुण्य वाला काम कि कोई इस काम से रिटायर नहीं होता है. जिस उम्र में जीवन मृत्यु के एकदम करीब होता है, उस समय तो नेतागिरी जवान होती है. जवान इसलिए होता है क्योंकि नेताजी समाज सेवा के कसम से बंधे रहते हैं. समाजसेवा का कसम ही नेताजी को जवान रखता है. नेताजी बागों के सदाबहार फूल हैं. मैं भटक रहा हूं. मुझे बात जन्म-मृत्यु पर करनी थी, लेकिन बात नेताजी पर होने लगी.

अभी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चुनाव रूपी जीवन की शुरुआत हो रही है. 25 मई को इस चुनाव के इस जन्म की मृत्यु हो जायेगी. गिरिडीह क्षेत्र में चुनाव के जन्म से पहले ही माहौल आध्यात्मिक हो गया है. इतना आध्यात्मिक माहौल कि वोटर कभी विष्णु , कभी जय श्री राम, कभी जयराम तो कभी कृष्ण नगरी मथुरा को याद कर रहे हैं. कुछ भी हो 2024 के चुनाव में वोटर्स का बहुत पाप कट जायेगा. नेताजी तो जनता के लिए भगवान स्वरूप ही होते हैं, इसलिए पाप जनता की ही कटेगा. पाप कटने का कारण भी है जनता चाहे जिस उम्मीदवार की चर्चा करे, भगवान (असली वाले) नाम का सिमरन खुद ब खुद हो जायेगा. इसी बहाने लोगों की कुछ पाप भी कट जायेगा.

भारतीय संस्कृति की एक खूबी है. यहां कई कोटी के भगवान (असली वाले) हैं. दूसरी ओर भक्त समेत आम लोग भगवान से शिकायत भी करते हैं. जन्म से लेकर मृत्यु तक भगवान (असली वाले) से शिकायत करते हैं.  वर्तमान समय में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के कई लोग भगवान से शिकायत कर रहे हैं. हालांकि, भगवान से शिकायत क्षण भर का ही हो रहा है. भगवान व भगवान के सीधे संपर्क में रहने वाले पुजारी की ओर से मंत्र दिये जाने के बाद आम लोग फिर से भगवान की भक्ति करने लग रहे हैं. जय श्री राम का उद्घोष करने लग रहे हैं. दूसरी ओर कृष्ण नगरी वाले भगवान को लेकर भी लोग यह बोल रहे हैं कि जो राम को लायें हैं, हम ही उनके हाथों में रामजी का तीर-धनुष पकड़ायेंगे. एक ओर कोटी के भगवान के पूजने वाले लोग पहले 1932 किलो लड्डू से कम का चढ़ावा नहीं चढ़ाते थे. लेकिन, हाल के दिनों में कोई भी चढ़ावा लेकर सजदा की कोशिश हो रही है.

#लोकसभा_चुनाव #गिरिडीह ‍‍@vartamaan-in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *