पीएम मोदी ने AI को बनाया चुनावी प्रचार का हथियार

AI के माध्यम से तमिल में दिया गया भाषण

केशव सिंह व कुमार अभय की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. 2014 से ही नरेंद्र मोदी भाजपा का सबसे पसंदीदा स्टार प्रचारक रहे हैं. हर भाजपा सांसद की इच्छा होती है कि नरेंद्र मोदी उनके क्षेत्र में प्रचार करें, ताकि चुनावी मैदान में वोटर को लुभाया जा सके. नरेंद्र मोदी ना सिर्फ भाषण कला में माहिर हैं, बल्कि प्रचार में तकनीकी इस्तेमाल को लेकर भी अग्रणी हैं. 2014 में 03डी प्रोजेक्टर के माध्यम से नरेंद्र मोदी ने एक समय में दर्जनों जगह मतदाताओं से रूबरू होकर चुनाव प्रचार में ट्रेड मार्क सेट किया था.  हिंदी भाषी क्षेत्र में इसका खासा असर भी देखने को मिला था. अब 2024 में नरेंद्र मोदी प्रचार को नेक्सट स्टेज पर ले जाने की दिशा में पहल कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी AI तकनीक का इस्तेमाल प्रचार कर रहे हैं.


एक तीर से कई शिकार
नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए 400 सीट जीतने का टारगेट सेट किया है. 2014 व 2019 के आम चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली थी. इस जीत में हिंदी भाषी क्षेत्र का अहम योगदान था. हिंदी भाषी क्षेत्र के अलावा अन्य भाषी राज्यों में भाजपा को उतनी सफलता नहीं मिली थी. 2024 के मिशन 400 के लिए भाजपा को सभी राज्यों में सफलता पानी होगी. खास कर दक्षिण भारत में बड़ी जीत हासिल करनी होगी. दक्षिण भारत में भाजपा की जीत की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी पर ही है. नरेंद्र मोदी ने प्रचार की कमान थाम भी ली है. इसी क्रम में AI तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

नरेंद्र मोदी भाषण कला में माहिर तो हैं, लेकिन दक्षिण भारत के लोग स्वभाविक रूप से उनके भाषण से कनेक्ट नहीं हो पाते हैं. कारण है भाषा की भिन्नता. नरेंद्र मोदी का भाषण हिंदी में होता है. लेकिन, दक्षिण भारत के लोग हिंदी से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 18 मार्च से AI तकनीक का प्रयोग करने लगे. AI तकनीक का इस्तेमाल कर उन्होने तमिलनाडु में तमिल भाषा में भाषण दिया. यह भाषण बिना किसी मानव ट्रांसलेटर के रियल टाईम में हुआ. इस दौरान तमिल भाषी नरेंद्र मोदी के भाषण से कनेक्ट होते भी दिखे. 

08 भाषा में मोदी करेंगे चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी की सभाओं का 8 भाषाओं में प्रसारण होगा. ये डबिंग AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल कर होगा. तकनीक का इस्तेमाल कर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को एक साथ आठ भाषाओं में लाइव टेलिकास्ट होगा. नरेंद्र मोदी इन भाषाओं के जरिए अधिक से अधिक लोगों से जुड़ पायेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए पीएम मोदी के संबोधन को आठ भाषाओं में टेलिकास्ट करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अलग अलग अकाउंट बना लिया है. ये एकाउंट बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलगू , पंजाबी, उड़िया, मराठी और मलयालम भाषाओं के लिए बनाए गए हैं.

Speech Modi ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *