Live: Vartmaan Live: पीएम नरेंद्र मोदी धनबाद में सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा : आप लोग मुझे इतना प्यार देते हैं। आपको विश्वास है कि मैं आपके लिए अपना जीवन खपाऊंगा, यही मोदी की गारंटी है। आप लोगों ने सिंदरी को लेकर उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन ये मोदी की गारंटी है। मैंने इसे दोबारा शुरू करवा दिया। कांग्रेस और उसके सहयोगी विकास के दुश्मन हैं। मोदी को उन घरों कि चिंता है जिनके घर बिजली कनेक्शन नहीं थे। सैभाग्य योजना के तहत कई घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन लगा है।
लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के साथियों को मेरा जोहार। आप सभी इतनी विशाल संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए हैं। आपका यही जोश, यही उत्साह, जिसके कारण देश में एक ही गूंज है। वो गूंज है- अबकी बार 400 पार। ये नारा इसलिए लग रहा है क्योंकि देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है। मैं आप लोगों से माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि सिर्फ 05 पर्सेंट लोग पंडाल में हैं बाकी धूप में तप रहे हैं। मैं आपकी तपस्या को ब्याज सहित लौटाऊंगा।