– अब पीएम मोदी ने बनाया इसे मुद्दा. भाजपा नेताओं ने कानूनी कार्रवाई की मांग की
– राजद नेताअवधेश यादव की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
– वीडियो में पीएम मोदी की खोपड़ी में गोली मारने की बात कर रहे हैं राजद नेता

केशव सिंह की रिपोर्ट
राष्ट्रीय जनता दल के नेता सह बोकारो विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे अवधेश कुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राजद नेता किसानों की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खोपड़ी में गोली मारने की बात कर रहे हैं. राजद नेता अवधेश यादव वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि हम अगर मोदी के खोपड़ी में गोली मार दें तो इसे गलत कहा जायेगा क्या… वीडियो पिछले दिनों कोडरमा में हुए इंडी गठबंधन की बैठक का बताया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा जाता है कि उनके तरफ जो भी पत्थर उछाला जाता है, उसी पत्थर से वो सुरक्षा दीवार बना लेते हैं. इस मामले को लेकर भी कुछ ऐसा ही हुआ है. पीएम मोदी ने इस मसले को चुनावी हथियार बनाया है. एक निजी न्यूज चैनल के मंच पर नरेंद्र मोदी इस मसले को उठाया. पीएम श्री मोदी ने कहा : हमारे विरोधी नए कीर्तिमान बना रहे हैं. आज ही उन्होने मोदी को एक बार फिर गाली दी. औरंगजेब कह कर नवाजा गया है, मोदी की खोपड़ी उड़ाने का ऐलान किया गया है.
आयेंगे तो मोदी ही : अमर कुमार बाउरी


यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित हुआ. बीजेपी के कई नेताओं ने इस वीडियो को लेकर बयान दिया. झारखंड में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोडरमा (झारखंड) में हुई I.N.D.I गठबंधन की बैठक में राजद नेता अवधेश सिंह यादव मोदीजी की खोपड़ी में गोली मारने की बात कर रहे हैं. I.N.D.I गठबंधन का एजेंडा, ठगबंधन के नेता अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं! षडयंत्र रच लें, आयेगा तो मोदी ही. इसी तरह बोकारो विधायक सह झारखंड विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने लिखा है कि मानसिक दिवालिया के शिकार को अविलंब गिरफ्तार किया जाए.
बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी को संज्ञान लेने को कहा

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि देखिए Indi गठबंधन की बैठक का एजेंडा. चार दिन पहले झारखंड के कोडरमा में हुई INDI गठबंधन की बैठक में आरजेडी नेता अवधेश सिंह यादव मोदी जी की खोपड़ी में गोली मारने की बात कर रहे हैं. अपनी हार को करीब आता देख ठगबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. INDI गठबंधन चाहे जो षडयंत्र रच ले, मोदी जी के साथ उनका 140 करोड़ का परिवार खड़ा है. श्री मरांडी ने झारखंड के डीजीपी इसका संज्ञान लें. बयान देने वाले नेता को तुरंत गिरफ्तार किया जाये.
भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष ने एसपी से की कार्रवाई की मांग
20 मार्च को बोकारो भाजपा के जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने बोकारो एसपी को पत्र लिखा है. श्री राय ने एसपी को पत्र लिख कर मांग की है कि राजद नेता ने प्रधानमंत्री को खोपड़ी में गोली मारने की धमकी दिया है. प्रधानमंत्री एक संवैधानिक पद है. राजद नेता की धमकी से करोड़ों भारतीय का अपमान हुआ है. ऐसे में राजद नेता को पर अविलंब कानूनी कार्रवाई हो. भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी ने बयान जारी कर कहा कि अवधेश यादव प्रधानमंत्री पर बयान देकर इंडी गठबंधन में अपना कद ऊंचा करना चाह रहे हैं. विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से विचलित होकर अनर्गल बयान दे रहा है.