- जेएसएलपीएस की सखी दीदीओं ने भी विभिन्न प्रखंडों में दी मतदान करने का संदेश
- कौशल विकास केंद्र में छात्र – छात्राओं ने रंगोली बनाकर किया जागरूक

कुमार अभय की रिपोर्ट
बोकारो जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह की ओर से चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन सहियाओं ने किया. इस दौरान स्वास्थ्य सहियाओं ने लोगों को मतदान करने को लेकर विभिन्न स्लोगन व नारा लगाया. सभी को मतदान दिवस (गिरिडीह लोकसभा) 25 मई 2024 को मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया.
इसी तरह श्रम रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से कौशल विकास केंद्र की छात्राओं ने रंगोली बनाकर एवं मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया. छात्राओं को अभिभावक व अपने आस – पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. प्रशिक्षकों द्वारा केंद्र में अध्ययनरत छात्राओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. वहीं, उन्हें स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का प्रतिज्ञा दिलाया गया.
टीटीपीएस में अधिकारी-कर्मी को दिलायी गयी प्रतिज्ञा
वहीं, झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की सखी दीदीओं ने स्लोगन लिखकर व मेंहदी लगाकर ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया. मेहंदी से सखी दीदीओं ने अपने हाथों पर मतदान मेरा अधिकार – वोट डालने जाना है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,वोट हमारा है अधिकार करें नहीं इसको बेकार… आदि संदेश दिया. टीटीपीएस ललपनिया में भी पदाधिकारियों – कर्मियों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया. सभी अधिकारी – कर्मियों ने मतदान करने के लिए मतदाता प्रतिज्ञा ली.
