बोकारो में राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
– धनबाद से रांची जाने के क्रम में बोकारो परिसदन में स्वागत
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को बोकारो पहुंचे. धनबाद से रांची जाने के क्रम में राज्यपाल श्री राधाकृष्णन का स्वागत बोकारो परिसदन में किया गया. डीसी विजया जाधव की उपस्थिति में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया समेत अन्य मौजूद थे.