तेजस्वी यादव के जन आशीर्वाद रैली में बोकारो से जायेंगे हजारों कार्यकर्ता

राजद नेता अवधेश सिंह यादव ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

बोकारो: Vartamaan Desk: 03 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जनता दल के जन आशीर्वाद रैली में बोकारो से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. यह जानकारी बोकारो विधानसभा के प्रत्याशी रहे राजद नेता अवधेश सिंह यादव ने दी. मंगलवार को बोकारो राजद के प्रधान कार्यालय में श्री यादव प्रेस से बात कर रहे थे.

श्री यादव यादव ने बताया कि 03 मार्च को गाँधी मैदान पटना में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को सफल बनाने के लिए बोकारो सहित पूरे झारखण्ड प्रदेश से हजारों कार्यकर्ता पटना रवाना होंगे. जिस प्रकार बिहार में जनहित में कार्य करने वाली सरकार को येन केन प्रकरेण गिराकर भाजपा ने बिहार को पीछे धकेलने का काम किया है, वह पूरे देश की जानता देख रही है. युवाओं के आदर्श तेजस्वी यादव ने बिहार में अपनी सूझ-बूझ से लाखों बेरोज़गार नौजवानों को नौकरियां देने का काम किया था. इसके बाद देश की युवा शक्ति तेजस्वी यादव की ओर सकारात्मक ऊर्जा और निगाह से देख रही है.

अवधेश यादव ने कहा: तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति नौजवान का भरोसा और जानता के बीच उनकी आम सभा में उमड़ी भीड़ से जानता ने यह साबित कर दिया है कि राजद की सोच पर जनता को भरोसा है. इसे देख विरोधियों द्वारा कई षड्यंत्र किए जा रहे हैं. ऐसे में 03 मार्च को आहूत रैली में लाखों की संख्या में उपस्थित हो कर जनता केंद्र सरकार को यह बताने का काम करेगी कि सांप्रदायिकता फैला कर राजनीतिक रोटी सेंकने वालों को 2024 के चुनाव में नकारेगी और रोज़गार देने वाली सरकार स्थापित होगी l प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष भागीरथ यादव, अरविंद सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र यादव, रामजनम शर्मा, भगवान सिंह व अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *