प्रधानमंत्री (भारत सरकार) के आगामी 01 मार्च को धनबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक (झारखंड) अजय कुमार सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) एवं बरवाअड्डा स्थित सभास्थल का दौरा किया।
डीजीपी ने सभा की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मौके पर एडीजी संजय आनंद लाटेकर, मनीष रंजन (सचिव), पुलिस महानिरीक्षक प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक माइकल राज, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेन्द्र झा, उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।