
- डीसी ने विभिन्न कोषांगों का किया औचक निरीक्षण. गंदगी व अव्यवस्था देख हुई गुस्सा
कुमार अभय की रिपोर्ट
शनिवार को बोकारो समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालय में उस समय आनन-फानन की स्थिति हो गयी, जब बोकारो डीसी विजया जाधव अचानक से निरीक्षण करने पहुंच गयी. डीसी श्रीमती जाधन ने एक-एक कर निर्वाचन कोषांग (निर्वाचन कार्यालय), ईवीएम कोषांग (जिला कल्याण कार्यालय), सामग्री कोषांग (जिला आपूर्ति कार्यालय), राजस्व कार्यालय, भू अर्जन कार्यालय समेत कई कार्यालय का निरीक्षण किया. विभिन्न कार्यालय में गंदगी, अव्यवस्थित तरीका से रखें फाइल, खराब पड़े ईलेक्ट्रानिक्स डिवाइस को देख डीसी ने नाराजगी जतायी. उन्होंने संबंधित कोषांग व कार्यालय के पदाधिकारी व कार्यालय प्रधान को 02 दिनों के अंदर सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही डीईओ सह डीसी ने पुराने फाइलों को अलग – अलग रंग के कपड़ों में बांधकर सुरक्षित कार्यालय के एक हिस्से में रखने को कहा. 10 साल से ज्यादा पुरानी फाइलों को विभाग से प्राप्त दिशा – निर्देश के अनुसार निष्पादित करने को कहा. डीसी श्रीमती जाधव ने समाहरणालय की साफ – सफाई कार्य में लगे एजेंसी व उनके कर्मियों को समाहरणालय परिसर की अच्छी तरह से सफाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. विभिन्न कोषांगों के कार्य संचालन व प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की. मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी व अन्य मौजूद थे.