डीसी – एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मिर्धा (पिंड्राजोरा) स्थित अंतर राज्य चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण
– लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर प्रशासन सक्रिय, सभी चौक – चौराहों पर टीम कर रही वाहन जांच
रवि शेखर की रिपोर्ट
लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही बोकारो जिला के विभिन्न चौक – चौराहों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) की ओर से छोटे – बड़े वाहनों की जांच की जा रही है। रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने विधि व्यवस्था समेत निर्वाचन को देखते हुए पश्चिम बंगाल राज्य के सीमावर्ती मिर्धा (पिंड्राजोरा) चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
डीईओ सह डीसी ने प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। कहा कि छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।
इसके अलावा विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया। डीईओ सह डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर जिला के विभिन्न प्रखंडों में भी स्थापित स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा चेक पोस्ट पर विभिन्न छोटे – बड़े वाहनों की जांच की जा रही है।
वर्तमान की अपील: चुनाव में मतदान जरूर करें। वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित जरूर करें।

