भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को विधानसभावार ले आउट अविलंब तैयार करने का दिया निर्देश
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर डिस्पैच सेंटर के रूप में चिन्हित सेक्टर 8 स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल का अपर नगर आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सौरव कुमार भुवानिया ने निरीक्षण किया। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।
टीम के सदस्यों के साथ विभिन्न कमरों का लिया जायजा
अपर नगर आयुक्त सह स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी सौरव कुमार भुवानिया ने क्रम वार हाई स्कूल के विभिन्न कमरों का जायजा लिया। संबंधित पदाधिकारियों से विचार – विमर्श कर विभिन्न कमरों को विधानसभावार चिन्हित किया। सामग्री कोषांग/ईवीएम कोषांग संचालन को लेकर कमरों को चिन्हित किया। साथ ही मतदान कर्मियों के डिस्पैच के दिन विधानसभावार कर्मियों के प्रवेश – निकासी, विधानसभावार वाहन पड़ाव, भोजन आदि के स्टाल को लेकर क्षेत्र का निर्धारण किया।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को पूरे बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल का ले आउट तैयार करने, विधानसभावार कमरों के निर्धारण एवं निकासी – प्रवेश द्वार को दर्शाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को ले आउट अनुरूप साइनेज बार्ड लगाने का निर्देश दिया।