भाजपा जिला कार्यालय, सेक्टर 01 में प्रेस कांफ्रेंस किया गया। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने कहा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत 2047 तक विकसित भारत के रूप में दुनिया के सामने आए। भारत के प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना सबकुछ हो, विपक्षी जो एक खंडित भारत देखना चाहती है उसे मुंहतोड़ जवाब मिले। इसके लिए आज से ही पूरे झारखंड से एक सुझाव अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है।देश के प्रत्येक व्यक्ति इसमें अपना सुझाव दे सकते है कि किस तरह से देश आगे बढ़े।हो सकता है कि यह सुझाव करोड़ों में हो या फिर कुछ एक जैसे ही हो।आप अपना सुझाव 9090902024 नंबर पर कॉल करके दे सकते है।
श्री विनय ने कहा कि 01 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धनबाद आ रहें हैं, जहां बहुत सारे योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। जनता को संबोधित करेंगे। निश्चित रूप से मोदीजी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है । जहां पहले सिर्फ एम्स दिल्ली और मुश्किल से चार अस्पतालों के जिम्मे चिकित्सा व्यवस्था थी, वहां आज एम्स कई शाखाएं हैं। आज गरीब व्यक्ति भी पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करा सकता है। माताएं अब गैस सिलेंडर चूल्हे पर खाना बनाती हैं। युवाओं को नौकरी के साथ-साथ हुनरमंद बनाया जा रहा है ताकि आत्म निर्भर बनकर देश को मज़बूत कर सके।
जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि बोकारो जिला से हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सुनने जायेंगे। इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। सभी प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता लगे हुए हैं जनता से भी अपील की जा रही है कि हजारों हजार की संख्या में धनबाद चलें। मौके पर महामंत्री संजय त्यागी, वीरभद्र प्रसाद सिंह, राकेश कुमार मधु, शंकर रजक, बनमाली दत्ता, इन्द्र कुमार झा, विनय आनंद नीरज व अन्य मौजूद थे।