भेंडरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता सत्र आयोजित

ताकि युवा हो तकनीकी रूप से दक्ष। आयरन एवं स्टील सेक्टर में मिले रोजगार

तीन दर्जन से ज्यादा युवक – युवतियों ने लिया हिस्सा
इंडियन आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल ने दिया प्रशिक्षण

बोकारो: बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के भेंडरा स्थित लोहकर्मी प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र सभागार में इंडियन आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल (आइआइएएसएससी) द्वारा एक दिवसीय *प्रशिक्षण सह जागरूकता सत्र का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय तीन दर्जन से ज्यादा युवक – युवतियों ने हिस्सा लिया। ज्यादातर युवक – युवतियां 12वीं कक्षा, स्नातक, आइटीआइ, डिप्लोमा और अन्य परीक्षा उत्तीर्ण थे।

इंडियन आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल (आइआइएएसएससी) ने स्थानीय छात्र – छात्राओं को उनके कौशल विकास एवं उसके अनुरूप विभिन्न कंपनियों में रोजगार से जुड़ने की बातों को विस्तार से बताया। कहा कि प्रथम प्रशिक्षण सह जागरूकता सत्र में युवक – युवतियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी युवक – युवतियों ने प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट से संबंधित मन में उठ रहें विभिन्न प्रश्नों को आइआइएएसएससी प्रतिनिधियों से पूछा। वहीं, सभी ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की।

जानकारी हो कि, पिछले दिनों जिला प्रशासन एवं इंडियन आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल (आइआइएएसएससी) कोलकाता संस्था के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ था। इसके तहत बोकारो जिला अंतर्गत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवक – युवतियों के कौशल विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया जाना है। ताकि इन क्षेत्रों के युवक – युवतियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर उन्हें आयरन एवं स्टील सेक्टर से संबंधित उद्योगों के रोजगारों से जोड़ा जा सके। इसी के तहत उक्त प्रशिक्षण सह जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया था। आगे,संस्था द्वारा ऐसे नियमित प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

प्रशिक्षण सत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *