25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले
Dhanbad, Vartmaan : मैं खुद को दिन-रात इसलिए खपा रहा हूं ताकि मेरे देश के गरीब, गरीबी से जल्दी से जल्दी बाहर निकले। पिछले 10 सालों में 25 करोड़ गरीब, गरीबी से बाहर आए हैं। जब वे लोग बाहर आ सकते हैं तो मोदी पर भरोसा कीजिए आपकी गरीबी भी जाएगी। मोदी ने इंडी गठबंधन का कमीशन बंद कर दिया है। ऐसे लोग पानी पी-पीकर मोदी को गाली दे रहे हैं। लेकिन आपके आशीर्वाद की वजह से उनकी एक भी गाली मुझ तक नहीं पहुंच पाती है। मेरा इस देश के गरीब, किसान पर विश्वास है। मेरा विश्वास है कि लोग जितना ज्यादा कीचड़ उछालेंगे, उतने ही ज्यादा कमल खिलेंगे। ये भाजपाई हैं जिसने अलग आदिवासी मंत्रालय बनाया। आदिवासियों की सुध लेने वाली कोई पार्टी है तो वह बीजेपी है।
हमारे काम को रोकते हैं इंडी अलायंस के लोग
आपके बच्चों का भविष्य मोदी की गारंटी है। जेएमएम को चलाने वाले एक ही परिवार के लोग हैं, ये आपके नहीं अपने बच्चों का भला करेंगे। हम जो करते उसे इंडी अलायंस के लोग रोक देते हैं। मैं जब सीमा पर जाता हूं तो मुझे वहां मेरे झारखंड के भाई-बहन मिल जाते हैं। हमने एक देश-एक राशन कार्ड योजना बनाई। आज जब मैं खुली जीप में आ रहा था तो देखा कि इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहने मोदी को आशीर्वाद देने पहुंची हैं, यह कितनी बड़ी बात है।
झारखंड कमाल कर रहा है
झारखंड में नोटो की गड्डियां निकल रही हैं। मैंने कभी इतने नोट नहीं देखे। टीवी पर देखा की कैसे झारखंड कमाल कर रहा है। कोयले के ढेर तो देखे हैं लेकिन नोटों के नहीं। ये आपका पैसा है। कोई आपका रुपया लूट ले आपको यह मंजूर है। ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। जो जनता का लूटा है वो लौटाना पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है। जब मोदी ऐसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लेता है तब ये लोग तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। ये लोग जांच से भाग रहे हैं।
जेएमएम मतलू जमकर के खाओ
2018 में मैंने झारखंड के पहले एम्स की आधारखिला रखी थी। 2022 में इसका उद्घाटन आपके सेवक मोदी ने किया। 26 फरवरी को एक साथ 26 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के लिए चुना गया है। पिछली सरकार में ऐसे काम नहीं हुए। झारखंड में रेलवे का 100 प्रतिशत बिजलीकरण हुआ है। झारखंड में जबसे कांग्रेस और जेएमएम की सरकार बनी है तब से स्थितियां बिगड़ी है। जेएमएम का मतलब है जमकर के खाओ। रंगदारी, घुसपैठ बढ़ती जा रही है।